(जी.एन.एस) ता.31
लाहौर
क्रिकेट की नियामक संस्था-मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने अगले महीने पाकिस्तान का दौरा करने की पुष्टि की है। एमसीसी अपने मौजूदा अध्यक्ष कुमार संगकारा की अगुआई में अगले महीने 12 सदस्यीय टीम के साथ लाहौर का दौरा करेगी। एमसीसी के सहायक सचिव जॉन स्टीफेंसन ने कहा कि इस दौरे के लिए एक मजबूत टीम की घोषणा करते हुए हम काफी उत्साहित हैं।
इस टीम में युवा और अनुभव दोनों का मिश्रण है जो इसे हाई क्वालिटी की मजबूत टीम बनाती है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के इस सहायतापूर्ण व्यवहार का हम स्वागत करते हैं।
इसकी वजह से हमें पीएसएल से पहले एक नए कार्यक्रम को बनाने का मौका मिल रहा है जिससे उन सभी खिलाडिय़ों को फायदा मिलेगा जो इसमें शमिल होंगे। एमसीसी की टीम पीएसएल की दो टीमों – लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ टी20 प्रारूप में दो मैच खेलने के अलावा पाकिस्तान की घरेलू टी20 चैंपियन नॉर्दर्न के खिलाफ भी मैच खेलेगी।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।