(जी.एन.एस) ता.31
देहरादून
चीन में कोरोना वायरस से हड़कंप मचा हुआ है और दुनिया के अन्य हिस्सों में इससे निपटने की सभी कोशिशें की जा रही हैं। वहीं चीन के इस जानलेवा वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। जयपुर, बिहार और महाराष्ट्र के बाद अब उत्तराखंड की एक छात्रा में इसके लक्षण पाए गए हैं। इस घटना के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीनाक्षी जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि चीन से लौटी देहरादून की एमबीबीएस छात्रा में कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों से मिलते जुलते लक्षण पाए गए हैं। इसके साथ ही छात्रा के कोरोना वायरस से ग्रस्त होने को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। इसके बावजूद भी एहतियात के तौर पर सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। चीन के विभिन्न जिलों में तेजी से फैल रहे जानलेवा कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 213 हो गई है। इसके साथ ही 9692 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। देशभर में इस वायरस के संक्रमण के संदेह में 102427 लोगों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।