लखनऊ।काकोरी गुरुदीनखेड़ा मे दो दिवसीय आयोजित ऐतिहासिक अखिल भारतीय राष्ट्रीय विराट कुश्ती दंगल का शुक्रवार को समापन हुआ।दंगल का आयोजन ग्राम पंचायत अतिरिक्त टाउन एरिया काकोरी के पूर्व प्रधान शमशेर सिंह यादव उर्फ शिवा यादव ने किया।शुक्रवार को सबसे बड़ी कुश्ती 75000 रुपए की कुश्ती दिल्ली के पहलवान सतपाल व इलाहाबाद मण्डल केसरी पहलवान मुकेश के बीच हुई।जिसमे 45 मिनट तक कुश्ती होने के बाद कुश्ती बराबर की छुटी।जिससे दोनों पहलवानों को आयोजक के द्वारा 75-75 हजार रुपये दिए गये।दंगल मे हरियाणा,पंजाब,राजस्थान,गुजरात,महाराष्ट्र,कर्नाटक,आंध्र प्रदेश,बिहार,झारखंड,छत्तीसगढ,मध्यप्रदेश,उत्तराखंड,दिल्ली व नेपाल के महिला व पुरुष पहलवानों ने भाग लिया।महिला पहलवानो की कुश्ती का मुकाबला बहुत ही रोचक रहा।हजारो की संख्या मे कुश्ती का मुकाबला देखने वाले दर्शको मौजूद रहे।दंगल के समापन के अवसर पर बतौर अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी,क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर सहित आदि ने पहुंच कर पहलवानों का हौसला अफजाई किया।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।