जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने शासकीय महात्मा गाँधी उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए वैज्ञानिक उपकरणों के मॉडल्स देखे और बच्चों की वैज्ञानिक सोच की सराहना की। श्री शर्मा ने स्कूल में बाउंड्रीवाल का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, पूर्व मंत्री श्री राजकुमार पटेल, पार्षद श्री केवल मिश्रा भी उपस्थित थे।
बच्चों को पुरस्कार वितरण
मंत्री श्री शर्मा ने बसंत पंचमी पर माचना कॉलोनी स्थित शासकीय राजीव गाँधी हाई स्कूल में बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। इस मौके पर जन-प्रतिनिधि साथ थे। श्री शर्मा माँ पाताल भैरवी पार्क कोटरा स्थित पांडेय बॉयज हॉस्टल सरस्वती पूजन समिति द्वारा आयोजित सरस्वती की पूजा अर्चना कार्यक्रम में भी शामिल हुए।