श्रम निरीक्षकों की टीम द्वारा जिले में गत दिवसों में कई स्थानों पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फूल माला, चूड़ी बेचने तथा भिक्षावृति से 3 बाल श्रमिकों को विमुक्त कर परिवारजनों को सुपुर्द कर समझाइश दी कि इन बालकां से कोई कार्य नहीं कराएं। परिजनो द्वारा भी लिखित में आश्वस्त किया गया कि बच्चों को नियमित स्कूल भेजेंगे। कोई कार्य नहीं लेंगे। इस दौरान पी.के. जैन सीनियर श्रम निरीक्षक, श्री लालसिंह नरवरिया एवं श्री अजय मोदी मौजूद थे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।