छतरपुर। हनुमान टौरिया मंदिर में पूरन लाल पाटकर की स्मृति में उनकी पत्नी कुसुम पाटकर एवं पुत्र उमाशंकर, भोले शंकर, गिरजा पाटकर के सहयोग से 26 फरवरी को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन होगा। यह शिविर सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के नेत्र चिकित्सकों की टीम के संयोजन में किया जाएगा। जिसमे नेत्र रोग से पीडि़त मरीजों का इलाज किया जाएगा तथा दवा एवं चश्मा वितरित किए जाएंगे एवं मोतियाबिंद से पीडि़त मरीजों को चिन्हित कर चित्रकूट भेजा जायेगा
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।