गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सद्दोपट्टी गांव निवासी रामजीत राम (55) पुत्र समरू ने शनिवार सुबह अपने घर के एक कमरे में फंदे पर झूल गए। उन्होंने आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी ठोस वजह पता नहीं चल सकी है। रामजीत का खेती-बाड़ी से होने वाली आय से गृहस्थी की गाड़ी खिचती थी। परिजनों के शुक्रवार रात परिवार के लोग रोज की तरह भोजन करने के बाद सोने चले गए। सुबह जागने पर देर तक उनके कमरे से नहीं निकलने पर परिवार के लोगों को चिता हुई। असल में रामजीत सामान्य दिनों में तड़के ही उठकर अपने निजी कार्यों में लग जाने के आदती थे। ऐसे में सुबह में सात बजे तो अनहोनी की आशंका में परिजन कमरे में पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीं खिसक गई। दरअसल, उनका शव फंदे से लटक रहा था। उसके बाद तो परिवार में कोहराम मच गया। पति के आत्मघाती कदम उठाने की भनक लगते ही पत्नी गीता देवी अचेत होकर गिर पड़ीं। शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गए। गंभीरपुर थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह मौके पर जा पहुंचे। उनके चार पुत्रों में करण, कुनाल, सोनू, अवधेश तथा दो पुत्री सोना (12) वर्ष, पायल (4) वर्ष हैं। किसी की शादी नहीं हुई है। पास-पड़ोस के लोगों ने दबी जुबान रामजीत के आत्मघाती कदम उठाने के पीछे तनाव को बड़ी वजह बताया है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।