उ0प्र0 कंाग्रेस अनु0जाति विभाग द्वारा शुरू की गयी 10 दिवसीय आरक्षण बचाओ यात्रा आज पांचवे दिन बाराबंकी पहुंची। बाराबंकी सीमा पर कांग्रेस के युवा नेता श्री तनुज पुनिया जी ने ऐतिहासिक स्वागत किया। इसके बाल्मीकि मंदिर सत्यप्रेमी नगर में माल्यार्पण कर यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान हजारों की संख्या में क्षेत्र की जनता ने बढ़ चढ़कर पदयात्रा में हिस्सा लिया यात्रा सरदार तिराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तदुपरान्त बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण के उपरान्त अंबेडकर छात्रावास पहुंचकर एक जनसभा में तब्दील हो गई।
वर्तमान भाजपा सरकार आरक्षण के मौलिक अधिकार पर हमला कर रही है। संविधान में मिले हुए मौलिक अधिकारों पर कुठाराघात करते हुए उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा आरक्षण को लेकर जो निर्णय लिया है उससे दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के लाखों अभ्यर्थी प्रभावित होंगे। आरएसएस और भाजपा द्वारा आरक्षण के अधिकार छीनने वाले मंसूबे के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का दस दिन के प्रदेशव्यापी आरक्षण बचाओ यात्रा के माध्यम से आम जनमानस के बीच संवाद स्थापित किया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डा0 अनूप पटेल ने बताया कि जनसभा को सम्बोधित करते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस अनु0जाति विभाग के चेयरमैन श्री आलोक प्रसाद पासी ने बाराबंकी के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज संविधान को तोड़ मरोड़ कर पिछड़े, दलित एवं उपेक्षित वर्ग को दिए गए आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। जहां एक तरफ इस सरकार में आरक्षण का लाभ पाने वाले विद्यार्थियों से पूरा पैसा जमा करा कर उच्च शिक्षा में प्रवेश दिलाती है जो कि सरासर अन्याय हैं क्योंकि अगर यह वर्ग पूरा पैसा जमा करने में सक्षम होता तो वे आरक्षण का लाभ ही क्यों लेते? यह सरकार की सोची समझी रणनीति है।