बाड़मेर ,(G.N.S)। बाड़मेर में दलित युवक की पुलिस हिरासत में मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है। राज्य सरकार ने मामले की न्यायिक जाचं के आदेश कर एसपी शरद चौधरी को एपीओ कर पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया गया है। हालां कि इसके बावजूद मृतक के परिजन पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं और शव लेने से इनकार कर दिया है। सूचना पर कलेक्टर अंशदीप भी पहुंचे और परिजनों की समझाइश का प्रयास कर रहे हैं।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।