बाराबंकी । जमीन पर कब्जा करने के लिए दबंग कुछ भी करने को तैयार है। अभी तक तो दबंग सरकारी जमीन या फिर अन्य जगह पर जमीन को हड़पने का प्रयास करते है पर अब तो दबंगो ने हद ही कर दी। जमीन पर कब्जा करने का एक अनोखा मामला सामने आया है जहाॅं दबंगों ने ढाई सौ साल पुराने मठ पर कब्जा करने का प्रयास किया। भले ही यह मामला चैकाने वाला हो परन्तु यह सत्य है। बाराबंकी जनपद के मोहम्मदपुर खाला में ढाई सौ साल पुराना मठ है। जिसके महंत राकेश दास शास्त्री का आरोप है कि पिछले कुछ वर्षो से दबंग जमीन कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। जबकि इस मठ का गाटा संख्या-92 है, जिसका क्षेत्रफल 0.0970 है। महन्त राकेश दास शास्त्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि बाराबंकी के रहने वाले शिवम पुत्र सत्यवान, सत्यवान पुत्र, महानन्द, दिलीप पुत्र लालजी, श्री राधे श्याम पुत्र उमा शंकर, अमित कुमार पुत्र उमा शंकर, सोनू पुत्र राजेश वर्मा, सहजराम पुत्र राम जियावन व राम नरेश पुत्र राम जियावन आये दिन मठ पर आकर धमकी देते रहते है। जबकि उक्त लोगों के विरूद्व मूल वाद संख्या 48/2020 सिविल जज जु0डि0कोर्ट नम्बर-1, जनपद -बाराबंकी में दिनाॅंक 08-01-2020 को एक वाद दायर किया गया। जिसमें स्थगन आदेश माननीय सिविल जज द्वारा पारित किया जा चुका है। इसके बावजूद उपरोक्त अराजक तत्वों द्वारा मठ के अन्दर 7,8 तथा 9 फरवरी 2020 को अश्लील नौटंकी कराई गयी और ऐसा करके उन लोगों ने माननीय न्यायालय के आदेश का अवमानना की तथा उक्त पवित्र स्थल को बदनाम करने का प्रयास किया। इस घटना की जानकारी पुलिस को देने के बावजूद पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।