भोपाल। भोपाल विकास प्राधिकरण द्वारा अपनी विभिन्न योजनाओं दो दिवसीय लीज नवीनीकरण के बकाया प्रकरणो के निराकरण शिविर आयोजित" alt="" aria-hidden="true" /> किया गया है, उक्त शिविर, समय प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओ जैसे कोहेफिजा,जमालपुरा, साकेत नगर ,इन्द्रपुरी एवं शाहपुरा आदि योजनाओं में लीज नवीनीकरण शिविर लगाया गया है। उक्त शिविर में प्राधिकरण का तकनीकी अमला भी शिविर स्थल पर उपलब्ध है जिसमें, लीज नवीनीकरण के साथ-साथ जल कर वसूली, अतिक्रमण, सीवेज आदि की समस्या का निदान भी हितग्राहियों को मौके पर ही किया जा रहा है, भोपाल विकास प्राधिकरण का कथन
है, कि आवंटियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए यह शिविर लगाये गये है, जो आवंटी किसी कारण वर्ष या अस्वस्थता के कारण कार्यालय नही पहुॅंच पाते है, उनके लिए यह विशेष शिविर आयोजित किया गया है, कि वह अपने घर के समीप ही शिविर में जाकर अपनी समस्या को हल कर सकते है, प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी का कथन है कि जिन
आवंटियों ने अभी तक लीज नवीनीकरण की कार्यवाही नही की है, वह यह षिविर का लाभ ले सकते है तथा यह लीज नवीनीकरण करने का अंतिम मौका है, इसके पष्चात प्राधिकरण लीज उलंघन की कार्यवाही के विरूद्य कठोर कदम उठाने हेतु बाघ्य रहेगा। प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा शिविरों का अवलोकन किया तथा सम्बन्धित कार्यपालन यंत्रियों को निर्देशित किया गया है, जो भी हितग्राही समस्या लेकर आये उसे तत्काल निराकरण करे, उपमुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.पी.सिंह द्वारा भी षिविर स्थल का निरीक्षण कर समस्याओं का निराकरण किये जाने हेतु सम्बन्धितो को निर्देशित किया है।