(जी.एन.एस) ता. 28
नई दिल्ली
भारत इस साल 31 मार्च को ताजिकिस्तान के खिलाफ उसकी सरजमीं पर फीफा अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलेगा। अखिल भारतीय फुटबाॅल महासंघ (एआईएफएफ) ने यह जानकारी दी लेकिन उसने कहा कि इस मैच के स्थान की घोषणा बाद में की जाएगी। ताजिकिस्तान अभी फीफा रैंकिंग में 121वें स्थान पर है। वह इगोर स्टिमक के कोचिंग वाली भारतीय टीम से हाल में अहमदाबाद में हीरो अंतरराष्ट्रीय कप 2019 में खेली थी। उस मैच में भारतीय टीम को पहले हाफ में 2-0 से बढ़त हासिल करने के बावजूद 2-4 से हार का सामना करना पड़ा था।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।