टिक टॉक का भूत इतना सवार है कि लोग महापुरुषों तक को नहीं छोड़ रहे
भोपाल। इन दिनों सोशल मीडिया पर टिक टॉक इस कदर लोगों के दिल दिमाग पर छाया हुआ है कि लोग हर हद तक पार कर रहे हैं । वीडियो बनाने में लगभग सभी ने सुना और देखा भी होगा टिक टॉक ।
" alt="" aria-hidden="true" />" alt="" aria-hidden="true" />सनसनीखेज मामला सामनेआया कि कुछ लड़कों ने वीआईपी रोड स्थित राजाभोज की प्रतिमा के पास जन्मदिन का एक वीडियो बनाया। उस वीडियो में जिन शब्दों का इन लड़कों ने इस्तेमाल किया है वह बेहद आपत्तिजनक एवं अशोभनीय है। अदब के शहर में कहीं जाने वाली भोपाली भाषा को खराब करने की कोशिश की गई जिसके चलते इन शरारती लड़कों पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष सज्जन सिंह परमार का कहना है कि आज अगर इन जैसे शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो और भी लोग ऐसी हिमाकत करेंगे जिससे देश के महापुरुषों का अपमान होगा। आज महाराजा राजाभोज का अपमान किया कल और भी देश के और भी महापुरुषों का अपमान ना हो जिसके चलते आज थाना तलैया में क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष द्वारा कंप्लेंट डाली गई। अध्यक्ष का कहना है कि अगर जल्द इन पर कार्यवाही नहीं की गई तो वह प्रदर्शन करेंगे।