देवरिया(सू0वि0) 29 फरवरी। जिलाधिकारी अमित किशोर ने यू0पी0 बोर्ड की संचालित परीक्षा के द्वितीय पाली में भी चल रही इंटरमीडिएट परीक्षा का जायजा लेने के लिये तीन परीक्षा केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने तैनात स्टेªटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापको व कक्ष निरीक्षको को नकलविहीन व सुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराये जाने की हिदायत दिये। जिलाधिकारी श्री किशोर लार कस्बा अन्तर्गत ओ0के0एम0 इंटर कालेज सबसे पहले पहुॅचे। कक्षो में घूमकर परीक्षा की सुचिता की जानकारी किया। यहां तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेक व केन्द्र व्यवस्थापक को कडी हिदायत देते हुए कहा कि हर हाल में नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराये। इसके उपरान्त वे कोहरा सुतावर इंटर कालेज तथा इंटर कालेज पिण्डी में भी पहुॅचकर परीक्षा का जायजा लिया। जहां वे केन्द्र व्यवस्थापक कक्ष में लगाये गये मुख्य कम्प्यूटर का भी अवलोकन किया तथा कक्षो में चल रहे गतिविधियों को भी उन्होने इस कम्प्यूटर पर देखा। कक्षो में जाकर परीक्षा का भी जायजा लिया। उन्होने कहा कि परीक्षा की सुचिता किसी भी स्तर पर कदापि प्रभावित न हो। इसके लिये सभी जुडे अधिकारी/कर्मचारी अपने नैतिक कर्तव्यों का पालन करते हुए नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराये। अन्यथा नकल करने या कराने में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके विरुद्व कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।