देवरिया। उप कृषि निदेशक डा0ए0के0मिश्र ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को के0सी0सी0 बनाने हेतु अभियान चलाकर 8 फरवरी से 29 फरवरी तक किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु शासन स्तर से निर्देश दिये गये थे, जिसके अन्तर्गत जनपद में 31 जनवरी 2020 तक कुल 352838 किसानो के खाते में पी0एम0 किसान योजना का लाभ दिया गया है। जिसके अन्तर्गत कुल 272911 किसान ऐसे अवशेष है जिन्हे बैंक के माध्यम से के0सी0सी0 उपलब्ध कराया जाना है, जिसमें किसानो को रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार भूमि के क्षेत्रफल के आधार पर एवं उगाई गई फसल के आधार पर रुपये 160000 तक के के0सी0सी0 का सैद्धान्तिक स्वीकृति बिना किसी बन्धक के 14 दिनो के अन्दर प्रदान करना है। इसके ऊपर ऋण सीमा हेतु कानूनी प्रक्रिया पूरा करने के पश्चात् बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत की जानी है। उक्त के प्ररिपेक्ष्य में जनपद में अभियान के तहत कृषि विभाग, राजस्व विभाग, ग्राम पंचायत सचिव एवं अन्य विभागो के माध्यम से किसानो का आवेदन बैंक में पहुॅचाने हेतु 24, 25 एवं 26 फरवरी को विशेष कैम्प लगाकर आवेदन पत्रो को भरवाकर बैंकों जमा कराया गया है, जिसके तहत जनपद के सभी बैंक शाखाओं में कुल 48446 आवेदन पत्र संबंधित बैंकों में जहां किसानो का पी0एम0 योजना का पैसा मिल रहा है, उपलब्ध कराया गया है। इन सभी किसानो को जिनका फार्म बैंक में जमा है उनका जिला अग्रणी प्रबन्धक के निर्देशन में अभियान के तहत 29 फरवरी को सभी बैंक शाखाओं पर मा0 प्रधानमंत्री जी का के0सी0सी0 वितरण कार्यक्रम लाइव स्ट्रीमिंग अपरान्ह् 1 बजे से 2.30 बजे तक दिखया जायेगा एवं उसके उपरान्त बैंक द्वारा क्षेत्र के लाभार्थियों को के0सी0सी0 के कार्ड भी उपलब्ध कराया जायेगा।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।