नई दिल्ली: दिल्ली में फैली दंगों की आग (Delhi Violence) ने देशभर को चिंता में डाल दिया है. जब हर कोई परेशान है तो खिलाड़ी कैसे अलग हो सकते हैं. खेल जगत भी दिल्ली की हिंसा से चिंतित है. रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और इरफान पठान (Irfan Pathan) जैसे खिलाड़ी लोगों से नफरत से दूर रहने की उम्मीद कर रहे हैं. दिल्ली हिंसा में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से अधिक घायल हैं.
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दिल्ली हिंसा को सही नही ठहराया हैं. रोहित ने उम्मीद जताई कि कि जल्द ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा. रोहित शर्मा ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘दिल्ली में कोई बहुत अच्छा दृश्य नहीं है. उम्मीद है कि सब कुछ जल्द ही सामान्य हो जाएगा.’ वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने इसी दिन ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में जो हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. आप सभी से मेरा अनुरोध है कि आप दिल्ली में शांति बनाए रखें. किसी को भी लगने वाली चोट इस महान देश की राजधानी के लिए धब्बा है. मैं सभी से शांति की अपील करता हूं.’