नई दिल्ली: अमेरिका की प्रथम महिला और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) भले ही भारत की यात्रा पूरी कर अमेरिका वापस लौट गई हों, लेकिन भारत दौरे की यादें आज भी ताजा हैं. मेलानिया ने अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के आखिरी दिन में हैप्पीनेस क्लास के लमहों को याद करते हुए कई ट्वीट किए हैं.
अपने पहले ट्वीट में मेलानिया ने पारंपरिक तौर पर आरती और तिलक के साथ अपने स्वागत पर दिल्ली के सर्वोदय स्कूल को धन्यवाद किया. बता दें कि दिल्ली के इसी सरकारी स्कूल में AAP सरकार द्वारा चलाई जा रही हैप्पीनेस क्लास (Happiness Class) में मेलानिया ने हिस्सा लिया था. अपने दूसरे ट्वीट में मेलानिया ने लिखती हैं कि नई दिल्ली के सर्वोदय स्कूल में असाधारण छात्रों के बीच वो एक अविस्मरणीय दोपहर थी.
वहीं तीसरे ट्वीट में मेलानिया ट्रंप लिखती हैं कि हैप्पीनेस क्लास में आकर वे काफी प्रभावित हुई हैं. हैप्पीनेस क्लास के क्लास रूम और उसमें पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम से मेलानिया काफी प्रभावित हुई. #BeBest की नीति सिर्फ यूएस में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चलाई जा रही है, जिस पर उन्होंने बेहद खुशी भी जाहिर की.