जिले में आयाेजित किसान सभा में पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमन्त्री हरीश रावत ने कहा कि किसानों के लिए एक महिला लड़ रही है वह प्रियंका गांधी हैं। किसान ना हिन्दू है ना मुस्लिम है किसान, किसान है। इस दाैरान रावत ने प्रधानमंत्री माेदी पर जमकर निशाना साधा। उन्हाेंने कहा कि मोदी जी का ध्यान किसानों की तरफ नहीं बल्कि केवल अडानी और अम्बानी जैसे उद्योगपतियों की तरफ है। रोजग़ार छीनने में मोदी सरकार नंबर 1 रही है। एक तरफ अम्बानी की दौलत 700 गुना बढ़ गई है ताे वहीं दूसरी तरफ किसान की हालत शून्य हो गई है । किसानों की बात करो तो मोदी जी को इमरान खान की याद आती है। जब बेरोजगारी की बात करो तो पाकिस्तान याद आती है। मोदी जी को पाकिस्तान से बहुत मोहब्बत है हम मोदी जी को बताना चाहते है कि इन्सान को इन्सान की तरह देखो।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।