आरोपी 02 माह से अधिक समय से था फरार, अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी।*
इंदौर। गत वर्ष 15 दिसंबर 2019 फरियादी इस्लाम पिता हाजी दाऊद पटेल निवासी 114 संचार नगर के शिकायत आवेदन पत्र जांच पर से *आरोपी मम्मु पिता सत्तार पटेल निवासी खजराना हाल ग्राम हर्नियाखेड़ी सांवेर इंदौर व इस्लाम पिता हाजी शफी पटेल निवासी खजराना इंदौर* के विरुद्ध ग्राम खजराना के सर्वे क्रमांक 1128 भूमि के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने संबंध में अपराध धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी काफी शातिर होने से प्रकरण पंजीबद्ध दिनांक से फरार थे, जिनकी तलाश हेतु मुखबिर मामूर किए गए तथा जिनकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ईनाम उद्घोषित किया गया। इसी क्रम में 25 फरवरी 2019 को मुखबिर से सूचना के आधार पर आरोपी मम्मु पिता सत्तार पटेल उम्र 65 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा जिसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई पूर्ण कर पुलिस रिमांड पर लिया गया जिससे प्रकरण संबंध में पूछताछ जारी है। प्रकरण में अन्य आरोपी इस्लाम पटेल की तलाश जारी है