प्रतिवर्ष जिले की पांच शालाओं के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को किया जाता है सम्मानित।
खंडवा। श्री गुरुनानकपुरा स्थित श्री गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा पहली से दसवीं तक के विद्यार्थियों को शाला में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा खंडवा द्वारा सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य राकेश मालवीया ने बताया कि प्रतिवर्ष जिले की पांच शालाओं के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा खंडवा द्वारा सम्मानित किया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शाखा प्रबंधक उदय कुमार खोत एवं अतिथि के रुप में शाखा के झेडएम क्लब सदस्य निर्मल मंगवानी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आरंभ आथितियों द्वारा मां सरस्वती जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित के साथ हुआ। कार्यक्रम के दौरान कक्षा पहली से दसवीं तक के मो. जैद, निकहत खान, सफिया, रेहान, सलीना, नाहिद, अक्शा, मंतशा, गुलनाज, अक्शा आदि बालक बालिकाओं को शाखा खंडवा की ओर से स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र भेटकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मनीष नीलकंठ, नरेंद्र बरुण एवं विद्यार्थियों के साथ शाला परिवार उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनोज पटेल एवं अंत में आभार प्राचार्य राकेश मालवीया ने व्यक्त किया।