भोपाल। राजधानी केबिलखिरिया थानांतर्गत एलएनसीटी में अध्ययनरत ईजिनियाएंग के छात्र जोधपुर के रहने वाले द्वाराआज छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या की गई ।पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर किया है। एलएनसीटी के छात्रावास में रहकर मृतक मोहित सिंह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पड़ी कर रहा था।कॉलेज कैंपस स्थित होस्टल राह रहा था। वह जोधपुर का रहने वाला था । खुदखुशी के कारणों का अभी पता नहीं चल है। बिलखिरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आत्महत्या के कारणों की जान कर रही है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।