जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा समन्वय भवन में पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (सीपीआरए) के सक्षम-2020 कार्यक्रम के समापन सत्र में शामिल हुए। उन्होंने लोगों से कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिये अधिक से अधिक पौधा-रोपण करें। श्री शर्मा ने कहा कि अगर समय रहते हम जागरूक नहीं हुए, तो आने वाली पीढ़ी इसका नुकसान भुगतेगी। जनसम्पर्क मंत्री ने लोगों को 'ईंधन अधिक न खपाएं-आओ पर्यावरण बचाएँ'' की शपथ दिलाई।
बच्चों को पुरस्कार वितरित
मंत्री श्री शर्मा ने गाँधी भवन में ब्राइट कॅरियर कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिक उत्सव में बच्चों को पुरस्कार वितरित किये। कार्यक्रम में बच्चों ने बेटी बचाओ अभियान पर आधारित नाट्य रूपांतरण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।
शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण
मंत्री श्री पी.सी. शर्मा शिवाजी जयंती पर भोपाल के लिंक रोड नम्बर-वन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पार्षद
श्री अमित शर्मा और कुणवी पाटील समाज समिति के पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए।