भोपाल। डॉ. अशोक अवस्थी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसटीएफ. मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा लंबित प्रकरणों को त्वरित निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया था। विलोचन शुक्ला पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. इन्दौर द्वारा बताया गया कि गोल्डन फॉरेस्ट इण्डिया लिमिटेड की सम्पूर्ण भारत वर्ष की भूमि के क्रय-विक्रय पर पर माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा रोक लगाई गई थी। इसी क्रम में वर्ष 2017 में पंजीबद्व हुए गोल्डन फॉरेस्ट इण्डिया लिमिटेड की ग्राम पानदा के सर्वे नम्बर 315/3 रकबा 1.174 हेक्टेयर भूमि का अवैद्य क्रय-विक्रय करने वाले आरोपियों को एस.टी.एफ. द्वारा पूर्व में गिरफतार किया गया था।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।