गोरखपुर। दिल्ली में सीएए को लेकर हुई हिंसा के बाद जिले के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने चैकसी तेज कर दी है। कोतवाली, राजघाट, तिवारीपुर और गोरखनाथ के नखास सहित अन्य कई चैराहों पर पुलिस पिकेट सहित अन्य पुरानी व्यवस्था लागू कर दी गई है। पिछले दिनों नखास में हुए बवाल के दौरान चिह्नित उपद्रवियों को पुलिस की ओर से हिदायत दी जा रही है। अधिकारियों ने किसी भी घटना को रोकने के लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। सीएए के विरोध में दिल्ली के एक इलाके में हिंसा भड़क गई है। यह हिंसा यूपी के शहरों तक न पहुंचे, इसके लिए प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। शासन से यह स्पष्ट निर्देश है कि बवाल की मंशा रखने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। कोतवाली सर्किल के तीनों थाने कोतवाली, राजघाट और तिवारीपुर, गोरखनाथ में संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं गोरखनाथ इलाके में भी पुलिस सक्रिय हो गई है। पिछले दिनों पत्थरबाजी व अन्य घटनाओं के बाद जिस तरह से पुलिस की सख्ती बढ़ी थी, उसी तरह से एक बार फिर पुलिस ने अपनी निगरानी तेज कर दी है। सीएए कानून की आड़ में राजनीति करने वालों के साथ ही कट्टर लोगों पर भी पुलिस की नजर है। साथ ही देहात के पिपराइच, गुलरिहा सहित मिश्रित आबादी वाले इलाके में भी गश्त बढ़ा दी गई है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।