गृह एवं जेल मंत्री श्री बाला बच्चन 2 मार्च को गुजरात के जिला महीसागर के संतरामपुर में पूर्व सांसद श्री सोमजी भाई डामोर, अध्यक्ष राष्ट्रीय आदिवासी विकास परिषद के साथ स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री बच्चन एक मार्च को इंदौर से गुजरात के दाहोद होकर कार्यक्रम में पहुँचेंगे। कार्यक्रम के बाद 2 मार्च की रात इंदौर वापस आयेंगे और 3 मार्च को भोपाल आयेंगे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।