भोपाल । माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल की वर्ष 2020 की परीक्षाओं के संचालन हेतु जारी किये गये परीक्षा टाईम टेबल में संशोधन करते हुए हायर मैथेमेटिक्स का पेपर मंगलवार 24 मार्च को तथा बायोटेक्नालॉजी का पेपर सोमवार 23 मार्च को होगा। पूर्व में हायर मैथेमेटिक्स का पेपर सोमवार 23 मार्च को तथा बायोटेक्नालॉजी का पेपर मंगलवार 24 मार्च को होना था। शेष सभी परीक्षाएं पूर्व में जारी परीक्षा कार्यक्रम अनुसार निर्धारित समय पर ही आयोजित होंगी।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।