नई दिल्ली: क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) दूसरे टेस्ट में पहला दिन का दूसरा सत्र मिला जुला रहा. जहां शुरुआत में टीम इंडिया को तगड़े झटके लगे तो बाद में टीम इंडिया के लिए मजबूत साझेदारी करते हुए चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी की.
दूसरे सत्र की शुरुआत खराब रही जब विराट कोहली टीम साउदी की गेंद पर एलबीडल्यू आउट हो गए. रीव्यू भी विराट का साथ न दे सका. इसके बाद अजिंक्य रहाणे भी केवल 7 रन के निजी स्कोर पर साउदी की गेंद पर रॉस टेलर को कैच देकर लौट गए.
यहां से पुजारा ने पारी संभाली और टीम का स्कोर आगे बढ़ाया. पुजारा ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की और टीम इंडिया के 150 रन भी पूरे कराए. वहीं दूसरी तरह विहारी ने टीम के रनों की रफ्तार आगे बढ़ाई और तेजी से अपनी फिफ्टी पूरी की, लेकिन फिफ्टी पूरी करते ही वे वेगनर की गेंद पर विकेट के पीछे लपक लिए गए. टीम का 200 के स्कोर के पहले ही पांचवा विकेट गिर गया. यहां पर चायकाल की घोषणा कर दी गई. 53.4 ओवर टीम इंडिया के पांच विकेट 194 के स्कोर तक गिर चुके थे.
पहले छठे ओवर में मयंक (7) अपना पहला चौका लगाने के बाद ही एलबीडब्ल्यू हो गए. 12वें ओवर में टीम इंडिया के पचास रन पूरे हुए, लेकिन पृथ्वी शॉ अपनी फिफ्टी पूरी करते ही आउट हो गए और लंच तक टीम इंडिया का स्कोर लंच तक दो विकेट के नुकसान पर 85 रन हो गया था.
दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से आगे चल रही है. वेलिंगटन में हुआ पहला मैच उसने 10 विकेट से जीता था.