इंदौर। पुलिस उप महानिरीक्षक रुचिवर्द्धन मिश्र द्वारा शहर में अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-बिक्री एवं इनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर बदमाशों के विरूद्ध सख्त व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। पुलिस अधीक्षक पश्चिम महेश चंद जैन, अति. पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा के के मार्गदर्शन में पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा अवैध गांजा बेचने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। थाना चंदन नगर में मुखबिर द्वारा शुक्रवार को दो अलग अलग सूचनाएं मिली कि एक व्यक्ति फूटी कोठी चौराहा सब्जी मंडी के पास व ग्रीनपार्क कॉलोनी के गेट पर दो अलग अलग व्यक्ति अपने पास अवैध नशीला पदार्थ गांजा लेकर किसी को बेचने के इरादे से खड़े हैं । मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर थाना चंदन नगर की दो पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची । मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति देख घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा । उक्त व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछते अपना गोविंद पिता छोटेलाल बसोड़ उम्र 52 साल, शाहरुख पिता चाँद शेख उम्र 25 साल इंदौर का होना बताया । उक्त व्यक्तियों की तलाशी लेते एक से एक प्लाष्टिक के थैले में करीब 1 किलो 150 ग्राम व दूसरे व्यक्ति से पॉलीथिन में करीब 1 किलो 200 ग्राम गांजा मिला । उक्त व्यक्तियों से गांजा लाने व ले जाने के बारे में पूछते बेचने हेतु लाना बताया । बाद आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर मय अवैध गांजा के मौके पर विधिवत जब्ती गिरफ्तारी कर थाना लाकर आरोपी को बंद हवालात किया गया । आरोपियों से कुल गांजा लगभग ढाई किलोग्राम जब्त किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक योगेश सिंह तोमर ,उनि अश्विनी कुमार चतुर्वेदी, उनि संदीप पोरवाल, उनि रुपाली श्रीवास्तव, सउनि सुरेश यादव, प्रआर राकेश,आर जितेंद्र परमार, आर कमलेश चावड़ा, आर नरेन्द्र सिंह तोमर, आर भुवनेश मिश्रा एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही ।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।