उरई /जालौन। जिले के माधौगढ़ में शादी समारोह में शामिल होकर मंगलवार देर रात घर लौटे किसान ने पिता की लाइंसेसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह मां रामप्यारी दूसरी मंजिल पर रानू को चाय लेकर गई दरवाजा बंद देख शक हुआ। इस पर परिजनों की सहायता से दरवाजा तोड़कर देखा कि रानू बेड पर मृत पड़ा मिला। हरौली निवासी किसान विनय प्रताप सिंह उर्फ रानू (30) पुत्र सुरेन्द्र की पत्नी संजू व पुत्र तेजस (5) औरैया में रहते हैं। घर में मां व बड़े भाई भानुप्रताप सिंह रहते हैं। पिता बीएसएफ में एसआई की पोस्ट पर अगरतला में तैनात हैं। किसान की मौ से परिजनों में कोहराम मच गया।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।