उरई/ जलौन। शादी समारोह में लड़कियों से अभद्रता करने वाले युवकों को रोकने पर युवकों ने चाचा भतीजे के साथ मारपीट की। पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उदोतपुरा निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी भांजी संध्या की शादी जालौन स्थित एक गेस्ट हाउस में वीरवार को थी। जिसमें वह परिवार सहित शामिल हुए थे। रात करीब साढ़े 12 बजे जब जयमाल का कार्यक्रम हो रहा था। तभी बारात में आए कुछ लड़के वहां मौजूद लड़कियों से अभद्रता करने लगे। जब उन्होंने युवकों को समझाना चाहा तो युवक गाली, गलौज करने लगे। यह देखकर उनका भतीजा अभिषेक भी वहां आ गया और युवकों को गाली, देने से मना किया। तभी वहा मौजूद बलभद्र निवासी रौन भिंड ने अभिषेक पर ईंट से प्रहार कर दिया। जिसमें उसको चोटें आई हैं। इतना ही नहीं उनके अन्य दो साथियों ने भी मारपीट कर दी। शोरगुल सुनकर और लोगों को आता देख सभी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।