जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने स्वराज भवन दीर्घा में कार्टूनिस्ट श्री इरफान की 'पर्यावरण बचाओ' कार्टून प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी 24 फरवरी तक आम नागरिकों के लिये खुली रहेगी। श्री शर्मा ने प्रदर्शनी में कार्टून्स देखे और श्री इरफान के प्रयासों की सारहना की।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।