कनाडा सरकार ब्रिटिश राजकुमार हैरी और उनकी पत्नी मेघन की सुरक्षा पर लगने वाले खर्चो का भुगतान जल्द ही बंद कर देगी। सीबीसी ने गुरुवार को दिए एक बयान में कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा कनाडा ने पुष्टि की है कि कनाडा की सरकार पिछले तीन महीनों से दंपति की सुरक्षा पर लगने वाले खर्चो का भुगतान कर रही है। कनाडा की सरकार शाही दम्पति की सुरक्षा पर लगने वाले खर्चे की जिम्मेदारी को लेकर चुप्पी साधे हुए है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने शाही दम्पति ने घोषणा की थी कि वे आशिंक रुप से कनाडा में रहना चाहते है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।