कर्नाटक में श्रीशैल सारंग मठ के देशिकेंद्र स्वामी ने एक भाजपा विधायक को येदियुरप्पा सरकार में मंत्री बनाने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक साल के अंदर विधायक को मंत्री नहीं बनाया जाता है तो उनके 10 समर्थक विधायक इस्तीफा दे देंगे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।