लखनऊ। आज यूनाइटेड फोरम आप बैंक यूनियंस के सभी 9 घटकों की बैठक आईबीए के साथ मुंबई में हुई। सकारात्मक बैठक के बाद यूनाइटेड फोरम ने 11, 12 और 13 मार्च होने वाले आंदोलन व हड़ताल को फिलहाल स्थगित कर दिया है। यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि आईबीए के साथ बैंक सगठनों की वार्ता में जिन बिन्दुओं पर सहमति बनी है। उनमें वेतन स्लिप पर 15 फीसदी वृद्धि, परफार्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) वेतन के 1.37 , 2.74 फीसदी एवम 4.11 फीसदी तक अर्थात 5, 10 एवम 15 दिन का वेतन बैंकों के परिचालन लाभ के आधार पर, 15 फीसदी वृद्धि के अतिरिक्त प्रतिवर्ष पांच दिन तक का अवकाश नकदीकरण, लोडिंग दो फीसदी से अधिक करने पर आईबीए तथा यूएफबीयू की संयुक्त समिति विचार विमर्श करेगी, पुराने पेंशनर के संबंध में लागत का आकलन करके कुछ वृद्धि, फैमिली पेंशन में वृद्धि की संस्तुति जो सरकार को प्रेषित है, उसे शीघ्र स्वीकृत कराने का प्रयास और सप्ताह में वर्किंग डे पांच दिन करने के मामले में आईबीए बैंक संगठनों के साथ वार्ता करके फैसला लेगी।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।