लखनऊ। काकोरी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद निजी अस्पताल की सफाई कर्मी से दुष्कर्म करने के आरोपी एम्बुलेंस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। युवती के अनुसार बुधवार को वह ड्यूटी खत्म करके घर जा रही थी। अस्पताल से बाहर निकलते ही उसे मलिहाबाद निवासी राणा सिंह मिल गया। वहीं उसने घर छोडने का झांसा देकर युवती को कार में बैठा लिया।
आरोपी महिला कर्मी को लेकर जागर्स पार्क स्थित सुनसान जगह पर पहुंच गया। युवती ने गलत रास्ते पर जाने की बात कहते हुए विरोध किया। इस पर राणा सिंह ने उसके साथ मारपीट करते हुए दुराचार किया। फिर युवती को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया। बदहवास हालत में घर पहुंच कर युवती ने परिवार को आपबीती बताते हुए काकोरी थाने में राणा सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। काकोरी इंस्पेक्टर घनश्याम त्रिपाठी ने बताया कि राणा सिंह को गिरफ्तार किया गया। छानबीन में सामने आया है कि महिला कर्मी के अस्पताल में ही आरोपी काम करता था।