अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह अपनी आगामी फिल्म 'बॉब बिस्वास' की शूटिंग के लिए यहां इस शहर में आई हुई थीं। इस दौरान उन्होंने साड़ी की खूब खरीदारी भी की। 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' की अभिनेत्री ने गरियाहाट और हाथीबगान को छान मारा। इन इलाकों को दुकानदारों का स्वर्ग माना जाता है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।