वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा है कि निवाड़ी जिले की ग्रामीण सड़कों को मुख्य सड़क मार्गों से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि पृथ्वीपुर से ग्रामीण सड़क टेहरका, घुघसी,धामना और रामनगर को मुख्य सड़क मार्ग से जोड़ने का काम जल्द ही शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जायेगा। श्री राठौर निवाड़ी नगर परिषद के अंतर्गत साढ़े तीन करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में श्री राठौर
मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ग्राम धामना में आयोजित 'आपकी सरकर-आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने ग्रामीणों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों की समस्याओं का यथासंभव मौके पर निराकरण भी करवाया। कार्यक्रम में ग्रामीणों के 160 आवेदन प्राप्त हुए। श्री राठौर ने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को हितलाभ भी वितरित किये।
'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम के अंतर्गत ही स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा नि:शुल्क उ