नागदा। जिले मेंं चल रहे सात दिवसिय शिवरात्रि मेले में रात में करीब 9 बजे के आसपास मेले में एक लड़की से छेड़छाड़ हुई और लड़की के परिजन ने आरोपियों पर लाठी और डंडों से हमला शुरू कर दिया परन्तु गनीमत ये रही कि इतनी भीड़ में किसी को गम्भीर चोट नही आई और सबसे बड़ी बात ये रही करीब 20 मिनिट चले इस ड्रामे में ना तो कोई पुलिस जवान पहुचा न कोई मेला प्रबंदक अगर कोई बड़ी घटना घटित हो जाती तो जिमेदार कोन होता इसका जवाब किसी के पास नही हमारे रिपोर्टर ने अपनी जान पर खेलकर घटना को कवरेज कीया मौके पर कवरेज करने के बाद हम मेला सुरक्षा समिति के पंडाल पहुँचे पंडाल खाली पड़े थे और नगर पालिका मेला प्रबंदक के पंडाल में करीब 3से 4 लोग नाश्ता करते और पॉपकॉर्न खाते नजर आए सबसे बड़ी बात ये रही सी सी टीवी से निगरानी करने का दावा करने वाले प्रबंदको का दावा भी फ़्लाफ़ दिखा जब हमारी टीम ने उस कमरे के पास पहुची जहाँ सी सी टी वी से निगरानी रखी जा रही थी वहां पर भी कोई भी व्यक्ति नही मिला जो मेले पर निगरानी रख रहा हो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं मेले में लोग कितने सुरक्षित है एक तरफ तो बेटियों के लिए सरकार अभीयान चला रही वही दूसरी और चल रहे मेले में लड़कियों से छेड़छाड़ अब मामला आपके सामने हैं पुलिस और मेला प्रबंधन के दावे बस से फेल से दिखे ।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।