ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बुधवार को लगातार आठवीं बार राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के अध्यक्ष चुने गए। निर्वाचन अधिकारी पीके देब ने पटनायक के फिर से चयन की घोषणा की। 73 वर्षीय नवीन पटनायक 26 दिसंबर, 1997 को पार्टी की स्थापना के बाद से इस पद पर बने हुए हैं। पिछले साल विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीजू जनता दल को भारी बहुमत से जीत दिलाई थी और वह लगातार पांचवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री बने। पार्टी अध्यक्ष के तौर पर औपचारिक रूप से चयन के बाद पटनायक ने कहा, ‘बीजेडी जीतने या हारने के इरादे से चुनाव नहीं लड़ता। यह जनता के प्रेम और स्नेह को जीतने और ओडिशा के लोगों की सेवा के लिए लड़ता है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।