सिंगरौली। धनहा निवासी अवधेश तिवारी पिता कन्हैया लाल तिवारी उम्र 47 वर्ष ने आम के पेड़ में झूलकर अपने इहलीला को समाप्त किया।जााबाकी 28 फरवरी को ही उक्त व्यक्ति ने अपने लड़के की शादी कर नई पुत्रबधू को गृह प्रवेश किया था और सुबह आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या की वजह क्या रही यह अभी जानकारी नहीं मिली है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।