फर्रुखाबाद/ राजेपुर। व्लाक संसाधन केंद्र से कम्प्यूटर चोरी होंने के मामले में पुलिस ने विभाग के ही चार कर्मियों पर पुलिस नें शिंकजा कस दिया है। पुलिस नें तीनो से पड़ताल की। थाना क्षेत्र के बीआरसी से बीते दिनों एक कम्प्यूटर गायब हो गया था। जिसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी रमेश जौहर ने कम्प्यूटर चोरी के में तहरीर दी। जिसमे पुलिस नें बीआरसी के कम्प्यूटर आपरेटर शिवम दुबे, लेखाकार अनुराग वर्मा, सेवक शिवनिवास व दीपक कुमार के साथ पूंछतांछ की। जिस कमरे से कम्प्यूटर चोरी हुआ उस कमरे की चाबी चारो आरोपियों के पास रहती है। दारोगा संजय यादव आदि ने चारों से पूंछतांछ की। बीते दिनों यही से साउंड सिस्टम भी चोरी कर लिए गये थे। लेकिन आज तक पता नही चला।छोटी मोटी चोरी आये दिन होती रहती है। जिस पर कोई ध्यान नही देता है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।