मामला आपस मे शांत हुआ निशाना बनी पार्षद के बेटे की गाड़ी
उज्जैन। नागदा के बिरला ग्राम मार्केट में कल एक ही पार्टी के पूर्व पार्षद व पूर्व उपाध्यक्ष के पुत्र आपस मे पुरानी रंजिश को लेकर आपस मे भीड़ गए जिसमे पूर्व उपाध्यक्ष के बेट ने पूर्व पार्षद जो कि मेहतवास में रहते है के बेटे की गाड़ी के शीशे फोड़ दिए हाला की मामला आपस मे ही सुलझ गया हैं परन्तु नागदा थाने से महज 100 मीटर इतने व्यस्ततम मार्केट में झगड़ा किसी अनहोनी को न्योता देता हैं।