भोपाल राजधानी पुलिस ने अपराधियों वप्रदहिं पर नकेल कसने के लिए पुलिस डॉट कॉम वेबसाइट की शुरुआत की है। जिसका गुरुबार को शुभारंभ किया गया। जानकारी अनुसार काल शाम को जनता की शिकायतों को दर्ज करने के लिए अब पुलिस डॉट कॉम के नाम से वेबसाइट चालू की है जिससे अब आम आदमी अपनी समस्या, व निदान के लिए इस वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।इस मुहिम के तहत होटल के मालिकों के लिए होटल में ठहरने वाले मेहमानों की जानकारी साझा करेंगे। वरिष्ठ नागरिक अपनी जानकारी पुलिस के साथ साझा कर सकते हैं जिससे उनकी समस्याएं सुलझाई जाएगी। खाली घर की सूचना पुलिस को साझा करें जिससे पुलिस नजर रखें और चोरी की वारदातें कम हो कम हो जाएंगी। मोबाइल गुम होने पर ऑनलाइन ही शिकायत की जाएगी और आवेदन दे सकते हैं जिसकी जानकारी मोबाइल से मिल जा तो उसे वेबसाइट के जरिए ही पता चल जाएगा। किरायेदार सत्यापन भी अब ऑनलाइन कर सकते हैं जिससे कि परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी। डीआईजी इरशाद वाली के द्वारा police.com का शुभारंभ किया गया
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।