भोपाल। एक इंजीनियर न केवल इंजीनियरिंग बल्कि करियर के किसी भी क्षेत्र में सफल होता है। राजनीति से लेकर क्रिकेट तक तमाम क्षेत्रों में इसकी अनेक मिसालें मौजूद हैं। राधारमण समूह मैनिट, भोपाल की ही तरह एक लोकप्रिय संस्थान है जिसके विद्यार्थियों को जल्द और अच्छी कंपनियों में प्लेसमेंट मिल जाता है। यह अपने आप में एक मिनी मैनिट जैसा संस्थान है। यह बात आज राधारमण टेक्नो-कल्चरल फेस्ट विहान के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने कही। इस तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के उद्घाटन समारोह में समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना, ग्रुप डायरेक्टर जे एल राणा तथा सभी कॉलेजों के डायरेक्टर्स मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। फेस्ट के पहले दिन डांस काम्पीटिशन का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 35 विद्यार्थियों ने अपनी डांसिंग प्रतिभा का परिचय दिया। इस दौरान जिन प्रस्तुतियों को जबर्दस्त सराहना मिली उनमें सोलो डांसिंग में अर्चना शर्मा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना, सोलो में सन्नी द्वारा मुकाबला, मुकाबला, सोलो में प्रज्ञा द्वारा बी माय बेड बॉय, डुएट में निशा खरे व छाया खरे द्वारा चने के खेत में ग्रुप डांस में नमन ग्रुप तथाा सोलो में कंचन के गजगामिनी शामिल थे। इस आयोजन के दूसरे दिन का प्रमुख आकर्षण बॉलीवुड के जाने माने सिंगर शाहिद मालिया रहंगेे जो अपने म्यूजिक क्रू के साथ एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत करेंगे। उल्लेखनीय है कि फिल्म यमला पगला दीवाना से फिल्मी जगत में एंट्री करने वाले मलिया पिछले नौ वर्षों से सिंगिंग के जरिये युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं। वे अब तक लगभग 30 फिल्मों के लिए गाने गा चुके हैं। इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने कहा कि हर वर्ष आयोजित होने वाले इस फेस्ट का समूह के सभी विद्यार्थियों को बेसब्री से इंतजार रहता है। यह आयोजन उनमें छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करता है। साथ ही इस आयोजन के जरिये विद्यार्थी अपनी किताबी दुनिया से बाहर आकर तरोताजा महसूस करते हैं।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।