भोपाल। राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय पुणे द्वारा राष्ट्रसन्त तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय, नागपुर, महाराष्ट्र में आयोजित हुए राष्ट्रीय एकता शिविर में शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के छात्र टीका राम पाल ने सहभागिता की।उनका चयन रासेयो गतिविधियों में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्यों के आधार पर किया गया था।इस सात दिवसीय एकता शिविर में देशभर से आएं 10 राज्यों के 210 प्रतिभागियों ने अपनी अपनी संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन एवं वेशभूषा का आदान-प्रदान किया तथा विभिन्न शैक्षणिक एवं पर्यटन महत्व के स्थलों की यात्रा की। टीकाराम पाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गान, बुंदेलखंडी राई तथा शिवरात्रि के दिन महाकाल सवारी को प्रस्तुत किया। शिविर से लौटने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीके जैन, जिला संगठक डॉ आरएस नरवरिया, कार्यक्रम अधिकारी डॉ आरपी शाक्य सहित सभी ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।