नौगांव। नौगांव थाना पुलिस बीते कुछ दिनों से अवैध रेत परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिये प्रयासरत है और समय-समय पर अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही करती नजर आ रही है। बीते रोज रात के वक्त अलीपुरा क्षेत्र से महिन्द्रा कंपनी के 2 ट्रैक्टर रेत लादकर नौगांव की ओर आ रहे थे। थाना प्रभारी बीएन शर्मा, उपनिरीक्षक अतुल झा, लुगासी चौकी प्रभारी अमित, उपनिरीक्षक मनोज यादव, आरक्षक हृदेश, धीरेन्द्र राजावत, भूपेन्द्र यादव गस्ती के लिये निकले और सामने से कैफेटेरिया के समीप दो ट्रैक्टर रेत लादकर आते हुये दिखे। रोककर ट्रैक्टर ड्राइवरों से रेत परिवहन करने संबंधी दस्तावेज मांगे गये जो उनके पास नहीं थे। पुलिस ने दोनों ट्रेक्टरों को पकड़ते हुये थाना परिसर में आगे की कार्यवाही के लिये खनिज विभाग को जानकारी दे दी।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।