प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पल्लवी जैन से मिला म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ का प्रतिनिधि मंडल
भोपाल। म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर सहित एक प्रतिनिधि मंडल प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पल्लवी जैन से मिला उनको अवगत कराया कि कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा के जो आदेश 27 जनवरी और 19 फरवरी को जारी किए हैं उसमें संविदा कर्मचारियों का नाम नहीं है । जबकि पूर्व में संविदा कर्मचारियों को शामिल करने का निर्णय लिया था । इस पर प्रमुख सचिव महोदय पल्लवी जैन मैडम ने कहा कि कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना में संविदा कर्मचारी भी शामिल हैं लेकिन अभी PFMS ट्रेजरी से जिनकि पैंमेंट हो रहा है केवल उनकी जानकारी अभी बुलवाई जा रही है उसके बाद संविदा कर्मचारियों की जानकारी बुलवाई जायेगी और संविदा कर्मचारियों को और अन्य संवर्ग के कर्मचारियों को भी शामिल किया जायेगा । इसलिए आप सभी संविदा कर्मचारी निश्चित रहें आप सभी संविदा कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी चिकित्सा बीमा में शामिल करने की भी कार्यवाही चल रही है । प्रतिनिधि मंडल में संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के महामंत्री रमेश सिंह , राजेश कपूर , विजय जैन, नीलेश , अनूप शांडिल्य अवध कुमार गर्ग आदि कर्मचारी नेता उपस्थित थे ।