पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने विधानसभा में 2020-21 का 1,54,805 करोड़ का बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री बादल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सरकारी खजाने की हालत सुधरी है। उन्होंने कहा कि पंजाब 2006 के बाद प्राइमरी सरपल्स में नहीं आया था। पर अब राज्य प्राइमरी सरपल्स हो गया है। पंजाब का यह बजट निष्पक्ष वाला है। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों के सेवाकाल में 2 साल की कटौती कर दी गई है। उन्होंने राज्य में सरकारी कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 साल से घटा कर 58 साल करने का ऐलान करते हुए तर्क दिया कि इससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।