खरगोन। जिला लोक अभियोजन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 फरवरी 2020 को पुलिस थाना बरूड़ को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बरूड़ में देवली सोसायटी के पास यहीं का निवासी संतोष पिता रामलाल सट्टा पर्ची लिख रहा है। मुखबीर द्वारा बताए हुए स्थान पर पुलिस पहुंची और आरोपी के पास से सट्टा सामग्री व 740 रूपए जब्त किए। पुलिस द्वारा आरोपी संतोष के विरूद्ध जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अभियोग पत्र न्यायालय खरगोन में प्रस्तुत किया। यहां जेएमएफसी खरगोन प्रियंका चौहान ने आरोपी को न्यायालय उठने तक के कारावास व 1 हजार रूपए के अर्थदंड से दंडित किया।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।