भारत भवन में 28 फरवरी से शंकर व्याख्यानमाला होगी। इसमें चम्पावत उत्तराखंड के स्वामी शुद्धिदानंद जी 'अद्वैत वेदांत दर्शन - जीवन चर्या में अद्वैत' विषय पर व्याख्यान देंगे। इसके साथ ही रतिकांत महापात्रा भुवनेश्वर द्वारा आचार्य शंकर विरचित स्रोतों का गायन और ओडिसी समूह नृत्य होगा। व्याख्यानमाला शाम 6:30 बजे से शुरू होगी।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।